Monday 21 November 2016

Best Popular Rajput Attitude Status For Whatsapp

Best Popular Rajput Attitude Status For Whatsapp in Hindi, Hindi Rajput Fully High Attitude Quotes, Short Line SMS in Hindi For Rajput
Best Popular Rajput Attitude Status For Whatsapp

कूद जाओ ले के खंजर
काट डालो जो हो अन्दर
तुम ही कल के हो #शिवाजी
तुम ही कल के हो सिकंदर
जय भवानी
जय राजपुताना !! 
मेरी बाईसा के Simplicity का अन्दाज़ा #तुम्हे क्या समझोगे #दोस्तों,
वो मुझसे #Chatting  करते वक़्त भी सर पर #पल्लू रख कर #Chatting करती है !! 
हमसे #रहमत की उम्मीद मत करो क्योकि हमारे दुश्मनो को #दहसत में जीने की आदत हो चुकी है और हमे उसी में मज़ा आता है !! 
दिल जीतना हमारे लिए दो मिनट का खेल है ,
#But_जो_GaMe
2 Minute में ख़त्म  हो जाए वो हमें पसंद नहीं !! 
हमारी गिनती शरीफों में की जाती है
,
,
,
,
अगर कोई पहले ऊँगली न करे तो !!#राजपूताना AttItuDE  
#AttitUDE का अंदाजा यहीं से लगा लो तुम #playER बनना चाहते हो और हम #GamEChaNger  
अब एक ही लक्ष्य हो हमारा , गद्दारों रहित हिंदुस्तान हमारा ,
आओ मिलकर यह संकल्प करें , क्षत्रिय नीति का पालन करें !! #जय राजपूताना  
हमारा विरोध करना आसान है,  पर हमारा विरोधी बनना संभव नहीं
 क्यूंकि हम जब जब बिखरे है हड्डियां तोड़ के निखरे हैं !! #राजपूत 
#Badshah और #खलनायक तुझ पर ही अच्छा लगता है
क्यूंकि हमारे यहाँ ऐसे नाम कुत्तों के रखे जाते है !! 
धोखा तो तुझे हम भी दे सकते थे मेरे #dOST
मगर हम #rAJPUT है और हमारे बुजुर्ग कहते है
#राजपूत की यारी और शेर की सवारी
सिर्फ नसीब वालों को ही मिलती है  !!
ऐसा कोई शहर नहीं जहाँ राजपूतों का कहर नहीं
और ऐसी कोई गली नहीं जहाँ राजपूतों की चली नहीं !!


हमारी रगों में वो खून दौड़ता है
जिसकी एक बूँद अगर तेज़ाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये !!

वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है,
कहो गर्व से हम राजपूत हैँ, राजपुताना हमारा है !!


Tewar और ‪#‎Jewar‬ संभाल कर रखने की चीज है
यू बात बात पर किसी को दिखाये नहीं जाते !!


जिनके चर्चे दूर तलक दिखते हैं
हम वही राजपूत है जिनके अंदाज अलग दीखते हैं !!
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !! 


सिर्फ उमर ही छोटी है मगर, जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है !!


हमारी तो यही पहचान हैं , हँसता चेहरा, शराबी आँखे, रजवाडी शान और भाइयों के लिए जान !!


कोई कितनी भी कर ले कोशिशे हम जैसा बनने की
‪#‎शेर‬ पैदा होते है बनाये नही जाते !!
जंगल के ‪#‎उसूल‬ वही जानते है
जिनकी यारी ‪#‎शेरों‬ के साथ होती है !!

राजपूतों का बस यही अंदाज़ है
जब आते है गर्मी अपने आप बढ़ जाती है !! 
वो सरकारी बस ही क्या जो ‪#‎खड़के‬ ना
और
वो ‪#‎राजपूत_लड़के‬ ही क्या जो किसी की आँखों में ‪#‎रड़के‬ ना !!


अपने दुश्मन से दुश्मनी ऐसे निभाओ कि
वो बोल दे ऐसा दुश्मन मेरे दुश्मन को भी ना मिले !!


दो चीज़े हमेशा सलामत रहे
एक ґσγαℓ αттїтυ∂℮ और माँ रानी  का आशीर्वाद !!

तेरी अकड मेरे पैरो की धूल
बेटा हम खूँखार राजपुत है ये मत भूल !!
'' क्षत्रिय '' है हम राज करना हमारी पुरानी आदत है
चाहे वो दिलों पर हो या किल्लो पर हो !!
वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है,
कहो गर्व से हम राजपूत  हैँ, राजपुताना  हमारा है !!


मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो
रास्ते हमेशा पैरों  के नीचे होते है  !!


जाता हुआ मौसम लौटकर आया है
काश वो भी कोशिश करके देखे !!

तेरे वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ
तू देखे आइना और मै, तुझे नज़र आऊ !!


ज़माना बदल गया,मगर हम ‪‎राजपूत‬ वही हैं. ‪तलवार‬ पुरानी जरुर है,मगर काट वही है
बेशक हमसे ज़्यादा दौलत रखते होगे तुम, मगर आज भी हमारे ‪‎ठाठ‬ वही हैं !!


मरण पर मंगल गीत होते, यही इतिहास हमारा है ,
फूल नजर आते काँटों में, यह सिद्धान्त हमारा है !!

आदत नहीं  हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है !!


चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना,
मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो !!
Loading...

1 comment: