वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया..
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया..
मोहब्बत खुद बताती हैं कहां किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है,किसे दिल मे बसाना है..
किसे ऑखों में रखना है,किसे दिल मे बसाना है..
किसी रिश्ते में निखार, सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता,
बल्कि नाज़ुक समय में हाथ थामने से आता है..
बल्कि नाज़ुक समय में हाथ थामने से आता है..
जबरदस्ती मत मांगना साथ कभी ज़िन्दगी में किसी का,
कोई ख़ुशी से खुद चलकर आये उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है..
कोई ख़ुशी से खुद चलकर आये उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है..
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे आग दबी होती है..
राख के नीचे आग दबी होती है..
करनी है तो दर्द की साझेदारी कर ले,
मेरी खुशियों के तो दावेदार बहुत हैँ..
मेरी खुशियों के तो दावेदार बहुत हैँ..
0 comments:
Post a Comment