Monday, 10 October 2016

2 Line Love Hindi Shayari Short Shayari Best

2 Line Love Hindi Shayari Short Shayari Best, Hindi shayari Collection for Lovers, Two Line Hindi shayari
Find More 2 Line Hindi shayari Best & Top 17 Sad Shayari Images download
2 Line Love Hindi Shayari Short Shayari Best
जितना हीं मेरा मिज़ाज है सादा,
उतने हीं मुझे उलझे हुए लोग मिले.
ख्वाब सा था साथ तुम्हारा,
ख्वाब बन के रह गया..
रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ,
ज़िन्दगी देख में तुझसे कितना बड़ा हूँ..
जिसे पा नही सकते..
उसे सोचकर ही खुश होना ‘इश्क’ हैं..
कभी सोचता हूँ की सारे हिसाब चुकता कर आउ,
लेकिन फिर ख्याल आता है कि आसुओ की कीमत लाख गुना अधिक होती है..
ये चांद की आवारगी भी यूंही नहीं है,
कोई है जो इसे दिनभर जला कर गया है..
क्यों दिल मचलता है तुम्हें पाने को अब तक,
जबकि बेबसी से वो भी अनजान नहीं है!
भले ही लोग मुझे याद रखें कहके शायर,
पर अल्फ़ाज़ों के राज़ मेरे मालूम हैं मुझे..
चलो बहुत हुई दरियादिली अब कोरे कागजों पे,
जरा अँधेरी रात के बाँहों में भी कुछ वक्त गुज़ार लें..
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गयीं हैं,
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तनहा गुजरता है ..
गलतियाँ हो अगर लिखने में तो गौर न करना,
तुम बस मेरे जज्बात पढ़ लेना..
तोहमते तो लगती रही रोज नई नई, हम पर,
मगर जो सबसे हसीन इलजाम था, वो तेरा नाम था..
तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है,
ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती..
ये कैसा सिलसिला है, तेरे और मेरे दरमियाँ,
फ़ासले भी बहुत हैं और मुहब्बत भी..
दुनिया के जो मज़े हैं वह कभी कम न होंगे,
चर्चे यूं ही रहेंगे पर अफ़सोस हम न होंगे..
Loading...

0 comments:

Post a Comment