Sunday, 30 October 2016

Mohabbat 2 Line Sad Shayari in Hindi On Dard Bhari

Mohabbat 2 Line Sad Shayari in Hindi On Dard Bhari, Sad Shayari in Hindi On two Line For Whatsapp, Dard Bhari Short SMS Shayari Collection in Hindi
Mohabbat 2 Line Sad Shayari in Hindi On Dard Bhari

तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर,
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ..
 कभी साथ बैठो तो कहूँ, क्या दर्द हैं मेरा,
अब तुम दूर से पूछोगे, तो खैरियत ही कहूँगा..
वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू,
टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी..
रोती रही वो अपनी ख्वाइशें जला कर एे खुदा,
बस एक परींदा ही था, जो जल कर अपनी आहुती दे गया..
 क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है..
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था..
Find All Type Hindi Shayari
Loading...

0 comments:

Post a Comment